बीकानेरNidarIndia.com आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने केमल रैली निकाली। इस दौरान जवानों ने ऊंटों के संरक्षण औरं संवर्धन का संदेश दिया।
कमाण्डेट, बी.एस.एफ., डॉ. गोपेश नाग के नेतृत्व में ऊंट रैली सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय से पब्लिक पार्क, कीर्ति स्तम्भ होते हुए वेटरनरी विश्वविद्यालय पहुंची, जहां पर कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग के नेतृत्व में शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने रैली का स्वागत किया। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि सीमा सुरक्षा बल ऊँटों के संरक्षण एवं संवर्धन का प्रयास कर रही है यह सराहनीय कार्य है।
जन चेतना ऊंटो के संरक्षण का एक सशक्त माध्यम है। बी.एस.एफ. के डॉ. नाग ने बताया कि ऊंट हमारा राज्य पशु है और इसकी संख्या लगातार कम हो रही है आज ऊंटों के संरक्षण एवं संवर्धन की महत्ती आवश्यकता है क्योंकि ऊंट बोझा ढोने तक ही सीमित नहीं है इसका बोर्डर पर देश की रक्षा में अहम योगदान है। अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूडिय़ा, अधिष्ठाता स्नात्कोत्तर अध्ययन प्रो. ए.पी. सिंह, 1 राज. आर. एण्ड वी. एन.सी.सी. स्क्वॉड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ले. कर्नल डॉ. अनिस ए., डॉ. एस.पी. जोशी, डॉ. एस.के. झीरवाल सहित अन्य अधिकारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।