बीकानेरNidarIndia.com कोठारी अस्पताल के समीप हार्डवेयर की दुकान करने वाले एक व्यापारी का थैला चुराकर भागने वाले तीन जनों को नया शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार १७ अगस्त को समाता नगर निवासी मुकेश गोयल ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोठारी अस्पताल के समीप जगदम्बा टेडर्स नाम उनकी दुकान है जहां पर वो हार्डवेयर का व्यापार करते है। रोजाना की तरह १६ अगस्त को भी रात के ९:२० बजे अपनी दुकान बंद कर अपना थैला मोटरसाइकिल पर रखा था, जिस पर ओएमएनआई नाम प्रिंट है, जिसमें व्यापारिक दस्तावेज और २ लाख ७५ हजार रुपए थे, जब उन्होंने दुकान का शटर बंद कर उस पर ताला लगाया, इसके बाद जब मोटरसाइकिल पर देखा तो थैला गायब था, उसे कोई अज्ञात चुरा के ले गया। इसके बाद पुलिस मामला दर्ज जांच शुरू की।
पुलिस थाना अधिकारी गोविन्द सिंह के नेतृत्व में गुरुवार(१८ अगस्त) को उप निरीक्षक रणवीर, मुखराम सहित पुलिस टीम ने सीसी टीवी फुटेज खंगाले, मुखबीर से मिली सूचनाओं के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर दस्तयाब कर पूछताछ की गई। इस दौरान चोरी में लिप्त वैध मघाराम कॉलोनी निवासी पवन मारू, भैंसावाड़ा निवासी साहिल और शोभासर निवासी सहजाद को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है, पुलिस को आशंका है कि पकड़े गए युवकों से चोरी की अन्य वारदातें भी खुल सकती है। इसमें गिफ्तार एक आरोपी सहजाद परिवादी की दुकान में काम करता है। बताया जाता है इसी ने चोरी की योजना बनाई थी।