बीकानेरNidarIndia.com ‘फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी…सच कहा वृंदावन बिहारी लाल के आने की खुशी में पूरा शहर उत्साह से लबरेज है। इस जग के पालनहार का जन्मोत्सव आज और कल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर सहित कई स्थानों पर आज, तो बड़ी संख्या में कल कृष्णजन्मोत्सव मनाया जाएगा। कान्हा के आने की खुशी में घरों से लेकर मंदिरों, प्रतिष्ठानों तक हर ओर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में व्यापारी प्रतिष्ठान भी अछूते नहीं है।
खासकर मिठाई विक्रेताओं के यहां पर भी कान्हा के जन्म दिवस को लेकर खास उत्साह है। बीकानेर के वाशिंदों के लिए नगर के ख्यातिनाम प्रतिष्ठान खंडेलवाल मिष्ठान भंडार लोगों की यह जन्माष्टमी खास बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। भुट्टा चौराह स्थित संस्थान में कान्हा के स्वागत के ‘खओसा’ ब्रांड की विशेष थाली खासतौर पर ग्राहकों के लिए तैयार की गई है।
ताकि ग्राहकों को एक ही स्थान पर सभी भोग लगाने के लिए सभी आइटम मुहैया कराए जा सके। खाओसा के निदेशक योगेश रावत ने बताया की जन्माष्टमी के लिए खाओसा की ओर से तैयार छप्पन भोग की विशेष थाली 500 और 1100 रुपए में उपलब्ध है। इसमें स्पेशल धनिया पंजीरी, माखन हांडी, हांडी केक, फलाहारी, सिंघाड़ा, राजगिरी और कुट्टू के आटे से निर्मित बिस्कुट बनाए गए है। साथ ही शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयां,बंगाली मिठाई, शुद्ध मावे की मिठाई, केक, पेस्ट्री और कुकीज की पूरी रेंज उपलब्ध है।