राजस्थान : लम्पी स्किन रोग के खिलाफ बेहतर प्रबंधन सरकार की प्राथमिकता, बीकानेर में बोले शिक्षा मंत्री डॉ.बल्ला, जागरुकता रथ को किया रवाना... - Nidar India

राजस्थान : लम्पी स्किन रोग के खिलाफ बेहतर प्रबंधन सरकार की प्राथमिकता, बीकानेर में बोले शिक्षा मंत्री डॉ.बल्ला, जागरुकता रथ को किया रवाना…

बीकानेरNidarIndia.com पशुओं में फैल रही लम्पी स्किन रोग को लेकर राजस्थान सरकार गंभीर है। बीकानेर में मंगलवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि इस रोग के विरूद्ध प्रभावी प्रबंधन को राज्य सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। कल्ला ने इस मौके पर जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से निकाले गए जागरुक रथ लम्पी स्किन रोग से बचाव के प्रति जागरुकता रथ को कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रत्येक पशुपालक लम्पी स्किन रोग के लक्षण, दुष्परिणाम एवं बचाव के प्रति जागरुक रहे। रोगग्रस्त गोवंश को तत्काल आइसोलेट करते हुए इस रोग के फैलाव को रोकें। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं इसकी नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लम्पी स्किन पर प्रभावी अंकुश के लिए सरकार द्वारा किसी प्रकार के संसाधन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि कृषि विभाग के पर्यवेक्षक और राजीविका की पशु सखियां गांव-गांव जागरुकता के कैम्पेन चला रहे हैं। निचले स्तर तक दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। अधिकारियों द्वारा गौशालाओं का नियमित दौरा किया जा रहा है। जिला और ब्लॉक स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि जागरुकता रथ द्वारा जिले के सभी पंचायत समिति क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। विभाग के निर्देशानुसार दस हजार पम्पलेट्स वितरित करवाए जाएंगे।

गौशाला का किया अवलोकन…

इससे पहले शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने भीनासर स्थित मुरली मनोहर धोरा स्थित गौशाला का अवलोकन किया। उन्होंने गौशाला में लम्पी स्किन रोगग्रस्त गोवंश के आइसोलेशन, दवाइयों और चारे की उपलब्धता सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यहां सभी व्यवस्थाएं नॉर्म्स के अनुसार की जाएं। गौशाला संचालक प्रशासनिक अधिकारी आपसी समन्वय रखें। उन्होंने उपचार और संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान शिव गहलोत, कैलाश गहलोत, देवकिसन, त्रिलोकी कल्ला, गिरिराज सेवग आदि मौजूद रहे।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *