आस्था : पद यात्रियों के लिए तत्पर रहेगा श्री रामदेव मित्र मंडल, रामदेवरा के रास्ते में 27 अगस्त शुरू होगा सेवा शिविर... - Nidar India

आस्था : पद यात्रियों के लिए तत्पर रहेगा श्री रामदेव मित्र मंडल, रामदेवरा के रास्ते में 27 अगस्त शुरू होगा सेवा शिविर…

कोलकाता.बीकानेरNidarIndia.com लोक देवता रामदेवजी के प्रति अटूट श्रद्धा और आस्था मन लेकर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु देशभर के अलग-अलग राज्यों से आते हैं। अगले माह में ही बाबा रामदेवजी का मेला भरेगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। बीकानेर से जहां कई संस्थाएं पद यात्रियों के लिए सेवा शिविर लगाती है, वहीं कोलकाता महानगर से बड़ी संख्या में सेवादार संस्थाएं इस मेले में पद यात्रियों की सेवा के लिए आती है। दो साल कोरोना काल के बाद इस बार मेला भरने जा रहा है, इसको देखते हुए सेवादार संस्थाएं दुगने जोश और उत्साह से लेबरेज है। बाबा के दर्शन के लिए जाने वालों के लिए यह मुस्तैदी से तैनात रहेेंगे।

रामदेव मित्र मंडल का शिविर २७ से…
श्री रामदेव मित्र मण्डल कोलकता बीते 52 साल से (1969) से लगातार बीकानेर से रामदेवरा के रास्ते में सेवा कार्य करता आ रहा है। वर्ष 2006 मे रामदेवरा में एक धर्मशाला का निर्माण किया गया था, जो जन हितार्थ कार्य चल रहा है।

इस बार मंडल की ओर से रामदेवरा पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए २७ अगस्त से दियातरा में सेवा शिविर शुरू कर दिया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को कलाकार स्ट्रीट स्थित मेढ़ क्षत्रिय सभा भवन में तैयारी बैठक हुई, साथ ही स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

इस बार मण्डल के सेवाकार्य में कई नवयुवक जुड़े हंै जो 22अगस्त को कोलकता से बीकानेर रवाना होकर 27 अगस्त को अपना सेवाकार्य दियातरा से शुरू करेंगे। दियातरा के बाद सेवा शिविर कानजी की सिड्ड, शेखासर डालीबाई में भी लगाया जाएगा। सेवाकार्य की तैयारी में कोलकता में अनिल चितलान्गिया अध्यक्ष व पूनमचंद रंगा सचिव के साथ राजकुमार मोहता, बद्री दास व्यास,जगदीश हर्ष,दामोदर व्यास, विनय पुरोहित, अरूण व्यास, सुशील मोहता, राजेश मोहता, मनोज कुमार ओझा के साथ ट्रस्ट मण्डल के नव निर्वाचित ट्रस्टी सुशील पुरोहित भी सक्रिय है।

स्मारिका का विमोचन…

मैढ क्षेत्रीय सभा भवन में मंडल की स्मारिका का विमोचन किया गया। इसमें स्वपन बर्मन, पिन्टू बरडिया दुली चन्द ढला, गुलशन माली, सुशील पुरोहित, अनिल चितलान्गिया, प्रमोद डागा, सुशील मोहता सहित सदस्यों ने भागीदारी निभाई।

इनका रहता है सहयोग…

रामदेव मित्र मंडल के सेवाकार्य में कोलकता से स्वपन बर्मन, राजू दम्मानी, राजेश मोहता, कमल गांधी, मुन्ना व्यास, भुवनेश्वर से आनन्द पुरोहित, कोयम्बटूर से अशोक आचार्य,बीकानेर से राजेश चूरा, केशव पुरोहित, बलदेव व्यास, सुरेन्द्र व्यास आदि सहयोगी है।

दिवंगतों को श्रद्धांजली…

बैठक के दौरान सचिव पूनम रंगा ने बताया कि कोरोना की विषम परिस्थितियों मंडल ने चम्पालाल दाधीच, द्वारका प्रसाद रंगा, शंकर लाल व्यास, आत्माराम अग्रवाल, दुर्गादास व्यास, पूनमचंद व्यास को खोया था। उन सभी को सादर श्रद्धांजली अर्पित करते हैं। उनकी प्रेरणा हमेशा कार्यकर्ताओं को सेवा के लिए उत्साहित करती रहेगी।

रिपोर्ट : कोलकाता से एनडी व्यास, बीकानेर से रमेश बिस्सा

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *