धर्म-आस्था : शिवबाड़ी में भागवत कथा कल से, सुधीरानंदगिरी महाराज करेंगे वाचन... - Nidar India

धर्म-आस्था : शिवबाड़ी में भागवत कथा कल से, सुधीरानंदगिरी महाराज करेंगे वाचन…

बीकानेरNidarIndia.com श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में १५ अगस्त से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।

इसमें ब्रह्मलीन स्वामी संवित् सोमगिरि महाराज के शिष्य स्वामी सुधीरानन्दगिरि महाराज कथा का वाचन करेंगे। दिवंगत मानव प्रबोधन प्रन्यास, शिवमठ, शिवबाड़ी के वरिष्ठ साधक रमेशचन्द्र शर्मा की स्मृति में होने वाली भागवत कथा २१ अगस्त तक चलेगी।

कथा वाचन प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक करेंगे। आयोजन समिति के कन्हैयालाल पंवार ने बताया कि कथा शुरू होने से पूर्व कलशयात्रा दोपहर 12 बजे श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर, शिवमठ से संबद्ध मन्दिर श्रीलक्ष्मीनारायण मन्दिर तक निकाली जाएगी।

 

https://youtube.com/shorts/b71hJJ5e8Y

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *