बीकानेर NidarIndia.com भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को निर्विकल्प फाउंडेशन की ओर से यहां गजनेर पैलेस में आयोजित समारोह में ‘बीकानेर गौरव’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के उप सचिव बिट्ठल बिस्सा, महापौर सुशीला कंवार राजपुरोहित सहित अतिथियों ने उन्हें मोमेंटो, शॉल एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया। उन्हें यह सम्मान उनकी ओर से प्रशासनिक क्षेत्र में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए दिया गया है। कुंतल ने आज से तीन दशक पहले राज्य की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया और तत्कालीन समय में छात्राओं के लिए प्रशासनिक सेवाओं में करियर बनाने के लिए प्रेरणास्रोत बनीं। उन्होंने अपने सेवा काल के दौरान पूर्ण समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठ भाव से कार्य कर अमिट छाप छोड़ी है।
वर्तमान में बाल अधिकारिता विभाग में आयुक्त के पद पर कार्यरत कुंतल ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की निदेशक सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी है।