

बीकानेरNidarIndia.com नया शहर थाना क्षेत्र के जस्सूसर गेट इलाके में बीते दिनों हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बताया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपियों से एक देशी कट्टा बरामद किया है। नया शहर थाना पुलिस के अनसुार पांच अगस्त को इस मामले में बंगला नगर निवासी हनुमान सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चार अगस्त को रात साढ़े नौ बजे वो जस्सूसर गेट पर चाय पी रहा था, उसी दौरान विष्णु, बिटु, ब्रहमदेव व कुछ 3-4 अन्य लोग विष्णु के साथ आए, विष्णु ने उसे आवाज देकर अपने पास बुलाया क्योंकि विष्णु का व आपस मे पैसों का लेन देन है जिस पर उसने अपने रुपए मांगे, तो उसे बताया कि अभी वो उसका पैसा चुकाने की स्थिति में नहीं है, इस पर विष्णु साध व उसके साथियों ने थाप मुक्को से मारपीट शुरु कर दी और उसे जबरदस्ती अपनी गाडी मे डालने की कोशिश की।
साथ ही पिस्टल निकालकर जान से मारने की नियत से फायर किया। उक्त मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी, साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी गोविन्दसिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने विष्णु साध, रविन्द्र स्वामी उर्फ रवि और घनश्याम साध को गिरफ्तार कर लिया। वहीं धनश्याम साध की निशानदेही पर एक देशी कट्टा बरामद किया और विष्णु साध की निशानदेही से घटना में काम ली गई कार को बरामद किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में गोविन्दसिंह चारण के साथ ही वेदपाल यादव, कैलाश, दिलीप कुमार शामिल रहे।
