बीकानेरNidarIndia.com ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा…, झंडा ऊंचा रहे हमारा…वंदेमातम्-वंदेमातम्…सरीखे देश भक्ति गीतों से आज स्कूल प्रगांण गूंज उठे। मुख्य समारोह डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया।
वहीं स्कूलों में भी कार्यक्रम हुए। शहरी क्षेत्र की बारहगुवाड़ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में देशभक्ति समूह गायन का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग कक्षाओं की छात्राओं ने एक स्वर में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में छात्राओं ने एक स्वर में सामूहिक रूप से छह गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति से समां बांध दिया।
प्रधानाचार्य मधु पुरोहित ने इस मोके पर आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं छात्राएं राशि स्वामी, मीनाक्षी बोहरा, ज्योति व्यास, भानुप्रिया आचार्य ने देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत सुनाकर मंत्रमुग्द कर दिया। इस मौके पर व्याख्याता गुलाब राय भारद्वाज, संगीता सैन, डॉ. ज्योति सारस्वत, सुधा हर्ष ने विचार रखें।