बीकानेरNidarIndia.com लूणकनसर के कालू में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। लोगों ने घंटों तक शव को उठाने नहीं दिया, ना ही मोर्चरी में रखने दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने इसमें लापरवाही की है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कालू थाना प्रभारी रजीराम को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही दो कांस्टेबलों को वहां से लूणकनसर थाने में लगाया गया है। प्रथमदृष्टया मामला अवैध संबंध को लेकर हत्या का बताया जा रहा है, पुलिस ने इस मामले में पांच संदिग्ध लोगों को राउंडअप किया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। शव का पोस्टमार्टम आज होगा। गौरतबल है कि ओमप्रकाश के शव पर चोटों के गंभीर निशान थे, इस कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को उठाने नहीं दिया था।
Post Views: 53