बीकानेरNidarIndia.com शांत कहे जाने वाली बीकानेर की तासिर अब बदलने लगी है। अपराधिक घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है। खासकर फायरिंग की घटनाओं से भय का माहौल बनता जा रहा है।
गुरुवार को देर रात जस्सूसर गेट क्षेत्र में फायरिंग होने की घटना सामने आई है, हलांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, अभी पता नहीं चल पा रहा है कि वारदात क्यों हुई, किसने गोली चलाई? लेकिन घटना के बाद से ही सनसनी फैल गई। यह तब है जब गुरुवार को ही संयुक्त रूप से अलग-अलग थाना पुलिस ने मिलकर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे सात पिस्टल जब्त भी किए थे, इसके बाद भी घटनाएं हो रही है।
इस घटना के बाद रात मौके पर पहुंचे थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण,एएसआई वेदपाल सहित स्थल का जायजा लेकर कारतूस की तलाश करने के प्रयास के साथ आसपास की दुकानों पर बैठे लोगों से पूछताछ भी की। घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने वारदात स्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि घटना जस्सूसर गेट बाहर स्थित भैरूजी मंदिर के पास की है।