बीकानेरNidarIndia.com शहरी क्षेत्र में प्रताप बस्ती स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उर्दू विषय का पद सृजित नहीं है। इस कारण बड़ी संख्या में उर्दू पढऩे की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी वंचित रह रहे हैं।
इस संबंध में बहुजन समाज पार्टी के जिला मुख्य प्रभारी अताउल्ला के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सोमवार को शिक्षामंत्री डॉ.बीडी कल्ला से मुलाकत की। इस दौरान काबिना मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए बसपा नेता ने आरोप लगाया कि इसी सत्र में पांचवी बोर्ड परीक्षा उर्दू में संचालित हुई थी, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता और भेदभाव के कारण पांचवीं बोर्ड पूरक परीक्षा जो 17 अगस्त को होनी है, उसमें उर्दू विषय को शामिल नहीं किया गया। साथ ही जिन विद्यार्थियों के उर्दू में पूरक विषय है, वो परीक्षा कैसे देंगे इसकी भी विभाग की ओर से सूचना जारी नहीं की गई है। इसलिए पूरक परीक्षा में उर्दू विषय शामिल किया जाए।
अताउल्ला ने अवगत कराया कि प्रताप बस्ती स्थित विद्यालय में 70 प्रतिशत अल्पसंख्यक विद्यार्थी है जो उर्दू पढऩा चाहते हैं लेकिन शिक्षक के अभाव में दूसरा विषय पढ़ रहे हैं। ऐसे में विद्यालय में शीघ्र ही उर्दू शिक्षक लगाए जाए। प्रतिनिधि मंडल में साजिद मुगल जिला उपाध्यक्ष, मोहन जनागल, फैजल खान, घनश्याम लौहार, आबिद, सैय्यद गुफरान अली, बाबू खान चौपदार आदि इसमें शामिल हुए।