बीकानेरNidarindia.com सावन महिने में भगवान शंकर का विशेष पूजन-अभिषेक इन दिनों चल रहा है। स्वामी करपात्री धर्मसंघ संस्कृत महाविद्यालय की ओर से शनिवार को शोभासर रोड पर एक फार्म हाउस में स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया।
स्वामी सर्वेश्वरानंद महाराज महाराज के परम सान्निध्य और श्रीधरानन्द के निर्देशन में शास्त्रीय नियमों का पालन करते हुए वन औषधियों से भगवान शंकर का अभिषेक किया गया। इस दौरान वेदमंत्रों से मंदिर गूूंज उठा। शृंगार के बाद आरती की गई। इस दौरान धर्मसंघ के महामंत्री कमल कल्ला, मदन मोहन व्यास, गणेश बोहरा, गिरिजा शंकर हर्ष, लालजी जोशी, सुरेश आचार्य, राजा काका, हिमांशु व्यास, भवानी शंकर किराडू, राजेश दुजारी, पंडि़त विशाल, श्याम सुंदर व्यास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
पुस्तक का विमोचन…
स्वामी श्री करपात्री महाराज के जीवन पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन आज वृदांवन में किया। इस मौके पर आयोजक गोविन्द डागा ने पुस्तक पर प्रकाश डाला। पंडि़त मांगीलाल भोजक ने कहा कि ऐसी पुस्तक आज के युग की जरूरत है इससे भावी पीढ़ी को करपात्री महाराज के जीवन से प्रेरणा मिलेगी।