बीकानेरNidarindia.com रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर लंबी दूरी की ट्रेनें मुख्य प्रवेशद्वार के सामने की बजाय अधिकांश दूसरे ओवर ब्रिज के समीप खड़ी होती है। इससे आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही पर्याप्त टीनशेड नहीं होने से दोपहर की ट्रेनों में सफर करने वालों को धूप में खड़ा रहना पड़ता है।
जिला रेलवे सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) सदस्य रवि पुरोहित ने इस मुद्दे को उठाया है। पुरोहित ने बताया कि वे पूर्व में कई बार इस समस्या को डीआरएम से लेकर अन्य अधिकारियों तक पहुंचा चुके हैं। लंबी दूरी ट्रेन मुख्य प्रवेश द्वार के सामने खड़ी होने यात्री आसानी से अपना सामान लेकर बैठ सकता है, मगर रेलवे ने स्टेशन पर स्वचालित सीढिय़ा दूरी पर बनाई है, इस कारण ट्रेन अधिकांश वहीं से रवाना होती है। पूर्व में रेलवे अधिकारियों को भेजे ज्ञापन में पुरोहित ने अवगत कराया है कि दूरी होने से जो ट्रेनें यहां से होकर गुजरती है, उनमें जाने वाले यात्रियों को कोई सामन, खाद्य सामग्री इत्यादि खरीदनी हो उनके लिए परेशानी रहती है।
पुरोहित ने रोष जताते हुए कहा है कि जो लोग कहीं दूरी से आ रहे हैं, या जा रहे हैं, तो उनके रिश्तेदार भोजन, चाय या नाश्ता पहुंचाने के लिए स्टेशन जाते है, तो आरपीएफ उनसे रोक-टोक करती है। डीआरयूसीसी सदस्य ने डीआरएम से इस पर रोक लगाने, प्लेटफार्म पर टीनशेड का विस्तार करने और ट्रेनों को दूरी की बजाय समीप खड़ी कराने की मांग की है।