बीकानेरNidarindia.com तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल की ओर से इंस्टेंट भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। तेरापंथ भवन में आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती मुनि शांतिकुमार एवं मुनि जितेंद्र कुमार आदि संतों के सान्निध्य में हुई इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।
मुनि सुधांशुकुमार ने कहा कि इंस्टेंट भाषण प्रतियोगिता का उद्देश्य व्यक्तित्व विकास है। मुनि अनेकांत कुमार ने मंगलाचरण किया। ललित राखेचा एवं तेयुप अध्यक्ष अरूण नाहटा ने आभार प्रकट किया। देवेन्द्र डागा ने मंच संचालन किया।
भरत गोलछा ने समय निरीक्षक की भूमिका निभाई। इस दौरान मोटिवेशनल स्पीकर चक्रवर्ती जानकी नारायण श्रीमाली, श्री जैन पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल रूपश्री सिपानी, सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी से मनोज जैन निर्णायक रूप में उपस्थित रहे। निर्णायकों का पताका और साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा बुच्चा, द्वितीय दीप्ति लोढ़ा, तृतीय स्थान प्रेक्षा छाजेड़ ने प्राप्त किया।