

बीकानेरNidarindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से गुरुवार को विद्युत उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक स्टेशन रोड, लालगढ़ गली १ से १६, मस्जिद के सामने,काजरी, आरसीडीएफ, रामपुरा गली 1 से 20, भीम नगर, लालगढ़ बाईपास, गली नं.२, चौधरी कारखाना सहित क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
यहां सुबह 6 से 9 तक
चांदमलजी बाग, सारड़ा चौक, भट्ठड़ स्कूल सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
Post Views: 72
