बीकानेरNidarindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम आयोजित करेगा। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार इसके तहत बीकानेर मंडल पर सोमवार से शुक्रवार तक स्वतंत्रता सेनानियों की चित्र प्रदर्शनी सहित कई कार्यक्रम किए जाएंगे।
‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशनÓ के तहत बीकानेर, सिरसा और हांसी रेलवे स्टेशन पर 18 से 23 जुलाई तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका आगाज सोमवार को पांच बजे बीकानेर, सिरसा व हांसी स्टेशनों पर स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों की प्रदर्शनी के साथ किया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानियों की ओर से स्वतंत्रता आंदोलन में निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा।
इसी दौरान स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवार जनों को सम्मानित किया जाएगा, उनके अनुभवों को साझा किया जाएगा, रेलवे स्टेशनों के परिसर एवं रेलवे कॉलोनी में पौधरोपण, चित्रकला प्रतियोगिता, स्कूलों में स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देना, रेलवे स्टेशनों पर एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन, हर घर तिरंगा का संदेश देना, देश भक्ति गानों का स्टेशनों पर बजाया जाना सहित कई कार्यक्रम शामिल है।