बीकानेर nidarindia.com रेलवे क्लब बीकानेर की कार्यकारिणी के चुनाव के मद्देनजर आज रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी के प्रत्याशियों ने लालगढ़ वर्कशॉप ओर मंडल चिकित्सालय लालगढ़ में संपर्क अभियान चलाया।
इसमें रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी के सभी प्रत्याशी शामिल हुए। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के पूर्व मंडल मंत्री अंसार अहमद , ओबीसी एसोसिएशन के मंडल मंत्री अल्ताफ अहमद (हाली), ओबीसी एसोसिएशन के पूर्व मंडल मंत्री शयोगेंद्र मारू, मुख्य नियंत्रक शघनश्याम मिश्रा, उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ लालगढ़ ब्रांच सचिव शैलेंद्र सिंह, बीकानेर लोबी इंचार्ज मुकेश मीणा, गुमान सिंह , मोहन लाल सैन डिप्टी एसएस लालगढ़, किशन सिंह, पवन मेंहरा, मनोहर लाल अड़ीया, महेश सिंह राजेंद्र सिंह पवार,देवकीनंदन तिवारी, मंगल सिंह, हितेंद्र तंवर, देवी सिंह, राजू खान, सुशील कुमार, आशु सिंह, इमामुद्दीन, शसमुंदर सिंह, संतोष यादव, अल्लाह नूर राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह सहित कार्यकर्ताओं ने उनका साथ दिया।