राजनीति : महाराष्ट्र की सियासत, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई... - Nidar India

राजनीति : महाराष्ट्र की सियासत, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई…

दिल्लीNidarindia.com महाराष्ट्र में तख्ता पलटने के बाद एकनाथ सिंदे सीएम तो बने, लेकिन अभी तक किसी तरह की कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है।

इसकी वजह है कि आज सुप्रीम कोर्ट में 16 बागी विधायकों को लेकर सुनवाई होनी है। इसमें क्या फैसला आता है, उस पर आगे की कार्य योजना तय होगी। डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने हलफनामा पेश कर कहा है कि 16 बागी विधायकों को 48 घंटे का वक्त दिया गया था, लेकिन उन्होंने 24 घंटे में ही सुप्रीम कोर्ट का रूख कर लिया।

सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले २६ जून को १६ विधायकों की सदस्यता रद्द वाले नोटिस पर सुनवाई की थी। अब यदि बागी विधायक अयोग्य घोषित हुए तो संकट उभर सकता है। अब सुप्रीम फैसले पर निर्भर है। गौरतलब है कि शिंदे की सरकार बन गई, विधानसभा में फ्लोर टेस्ट भी पास कर लिया, मगर सुप्रीम कोर्ट से 16 बागी विधायकों को अगर राहत नहीं मिलती है, तो सरकार पर असर होगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *