बीकानेरNidarindia.com जिले में कोरोना एक बार फिर फैल रहा है। सोमवार को आई सुबह की रिपोर्ट में १४ नए मरीज सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा के अनुसार यह मरीज शास्त्रीय नगर, सादुलगंज, लूणकनसर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, पंचायत भवन के पास पुरानी जेल रोड, वृंदावन एनक्लेवन, रावतों का मोहल्ला, गाुंधी चौक उदासर, रानी बाजार रेलवे फाटक के समीप, उदयरामसर, गंगाशहर नई लाइन, बादनू,मुक्ता प्रसाद नगर, चोरडिय़ा चौक नई लेने गंगाशहर आदि क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं।
Post Views: 82