बीकानेरNidarindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से लाडनूं स्टेशन पर पार्सल यातायात की सेवा शुरू करने के कारण जोधपुर-रेवाड़ी-जोधपुर ट्रेन के लाडनूं स्टेशन पर आगमन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 14823, जोधपुर-रेवाड़ी रेलसेवा लाडूनं स्टेशन पर 07:19 बजे के स्थान पर 07:17 बजे आगमन कर अपने निर्धारित समय 07:22 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14824, रेवाड़ी-जोधपुर रेलसेवा लाडनूं स्टेशन पर रात ८:०६ बजे के स्थान पर ८:०४ बजे आगमन कर निर्धारित समय ०८:09 प्रस्थान करेगी।
Post Views: 69