मौसम : देश के कई राज्यों में आफत की बारिश, कुल्लू में फटा बादल, राजस्थान में सक्रिय मानसून, आकाशीय बिजली से हताहत... - Nidar India

मौसम : देश के कई राज्यों में आफत की बारिश, कुल्लू में फटा बादल, राजस्थान में सक्रिय मानसून, आकाशीय बिजली से हताहत…

जयपुरNidarindia.com भीषण गर्मी के दौरान बारिश से वातावरण खुशनुमा हो रहा है, लेकिन दूसरी ओर अतिवृष्टि के चलते कई राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है।

राजस्थान में भी मंगलवार को तीन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से हादसे हुए। इनमें करीब आठ लोगों की मौत होने के समाचार है।
प्रदेश में बारिश का दौर फिर जारी है। कल देर शाम उदयपुर, जोधपुर संभाग के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। गर्मी-उमस से परेशान लोगों को बारिश के बाद राहत मिली है।

गर्मी-उमस से बेहाल…

मानसून सक्रिय होने के बाद भी प्रदेश में गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल पा रही है। कई जिलों में यह हालात है। बीकानेर में भी गर्मी और उमस भरे वातावरण ने बेहाल कर रखा है। अल सुबह से लेकर देर रात तक उमस रहने से लोगों को परेशानी हो रही है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद भी बीकानेर में उमस भरी गर्मी है।  मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों के में भारी बारिश होने की आशंका है, इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

उधर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में तेज बारिश के समाचार है। जालोर के कई क्षेत्रों में तेज बारिश के बाद सड़कें दरिया बन गई है। भीनमाल, सांचौर समेत जिले के कई हिस्सों में भी तेज बारिश हुई।

कुल्लू में फटा बादल…

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कुल्लू में आज सुबह बादल फटने से कई घर पानी में बह जाने के समाचार है। चोज गांव की ओर जाने वाला पुल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। भारी बारिश और पानी के जमावाड़े के कारण राहत कार्य में जुटे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

महाराष्ट्र में भारी बारिश…

महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जानकारी के अनुसार रतनागिरी, रायगढ़ और कोल्हापुर जिलों में लगातार बारिश से कई नदियां उफान पर है। अधिकारियों ने बताया कि इन जिलों में बने बांध खतरे के निशान के करीब पहुंच रहे हैं। वहीं सी मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे ट्रेन और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *