बीकानेरNidarindia.com चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर बेधड़क होकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भीतरी परकोटे के डागा चौक का है, जहां पर एक मकान में बीती रात चोरों ने लाखों के सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार मकान मालिक नरेन्द्र कल्ला अपने परिवार सहित धार्मिक यात्रा पर गए हुए है।
इस कारण मकान बंद था, इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने धावा बोल दिया। चोर सोने के आभूषण चोर ले गए। पड़ोसियों ने इसकी सूचना नरेन्द्र को दी थी। इसके बाद अब वो बीकानेर के लिए रवाना हो गए है, शाम तक यहां पहुंचेंगे। उधर, बीकानेर आ रहे नरेन्द्र कल्ला ने निडर इंडिया को दूरभाष पर बातचीत में बताया कि उन्हें पड़ोसियों से इसकी सूचना मिली थी कि घर के ताले टूटे हुए है। इसके बाद उन्होंने अपने भाई व अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी। नरेन्द्र ने बताया कि बीकानेर पहुंचने पर ही पता चल सकेगा कि कितनी चोरी हुई, क्या-क्या चोरी हुआ है।
शिक्षा मंत्री के भतीजे है…
नरेन्द्र कल्ला शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला के भतीजे है। उनका मकान डागा चौक में है। नरेन्द्र बीते दिनों डॉ.कल्ला के साथ धार्मिक यात्रा पर गए थे। चोर ने देर रात घर में प्रवेश किया है और सुबह तक काम को अंजाम दिया है। कल्ला ने बताया कि कुछ नगदी भी घर में रखी हुई थी, जो अब वहां नहीं है।
मौके पर पहुंची पुलिस…
घटना की सूचना मिलने के बाद नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण पहुंचे। इसके बाद सीओ सीटी दीपचंद और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार भी पहुंच गए है।
मोटर साइकिल चोरी आम…
शहर में मोटरसाकिल चोर भी सक्रिय है। बीते दिनों रतन बिहारी पार्क में खड़ी मोटरसाकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। रंगमंच कलाकार उदय व्यास के भाई मोहनलाल किसी काम से केईएम रोड गए थे, तो पार्किंग में गाड़ी खड़ी की, लेकिन थोड़ी देर में वापस आए तो गाड़ी नदारद थी। यह घटनाएं आए दिन हो रही है। रतनबिहारी पार्क में पार्किंग स्थल तो बनाया गया है, लेकिन वाहनों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।