बीकानेरNidarindia.com भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती दिवस पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ बीकानेर (शहर ) ने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। चिकित्सा प्रकोष्ठ बीकानेर के जिला संयोजक डॉ.सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि चिकित्सा प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों की ओर से पौधारोपण कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मरण किया। उनकी याद को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए पौधे लगाए।
डॉ असवाल के अनुसार वर्तमान समय में जिस तरह ग्लोबल वार्मिंग से पूरा विश्व पीडि़त है, ऐसे में पौधे लगाकर ही मनुष्य जीवन, वातावरण एवं प्रकृति में सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं। शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में माया सोनी, रीना पंवार , खुशी, हिमांशु ,राजीव, हनुमान सहित कार्यकर्ता शामिल हुए।
Post Views: 64