जयपुरNidarindia.com रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे अजमेर-पुष्कर स्पेशल ट्रेन को फिर से शुरू कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 09607, अजमेर-पुष्कर स्पेशल ट्रेन 09 जुलाई से (सप्ताह में 05 दिन) सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को अजमेर से 09:50 बजे रवाना होकर 10:50 बजे पुष्कर पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09608, पुष्कर-अजमेर स्पेशल ट्रेन 09 जुलाई से (सप्ताह में 05 दिन) सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को पुष्कर से ४:०० बजे रवाना होकर ०५:०० बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में मदार जं., माकडवाडी व बुढा पुष्कर हॉल्ट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में सात द्वितीय साधारण श्रेणी व दो गार्ड कोच सहित कुल नौ कोच होंगे।
Post Views: 70