दिल्ली डेस्कNidarindia.com केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। आज हुई बैठक के दौरान उन्होंने इस्तीफा दिया है।
जानकारी के अनुसार राज्यसभा का उनका कार्यकाल गुरुवार को पूरा हो रहा है। राजनीति गलियारों में कायास लगाए जा रहे हैं कि नकवी को अब नई भूमिका में उतारा जा सकता है।
भाजपा ने बीते दिनों हुए राज्यसभा चुनावों में उन्हें मैदान में नहीं उतारा था। अब अटकलें लगाई जा रही है कि उन्हें कोई बड़ी भूमिका में लाया जा सकता है। नकवी राज्यसभा में भाजपा संसदीय दल के उपनेता भी रहे। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्तार अब्बास नकवी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि पीएम मोदी कैबिनेट बैठक में नकवी के कार्यकाल की तारीफ कर चुके है।
Post Views: 56