बीकानेर.कोलकाताNidarindia.com भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा एक जुलाई को गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। जेलरोड स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर से यात्रा निकाली जाएगी।
इसको लेकर मंगलवार को एक बैठक हुई। इसमें शामिल पुजारी परिवार के गणेश पांडे और भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के घनश्याम लखाणी ने बताया कि यात्रा को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। रथयात्रा 1 जुलाई को 5:00 बजे अणचाबाई अस्पताल के सामने स्थित निज मंदिर से रवाना की जाएगी।
यह कोटगेट केईएम रोड, चौतीना कुआ होते हुए रात 8:00 बजे तक रतन बिहारी पार्क के रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंचेगी, जहां भगवान जगन्नाथ 10 दिन तक विराजमान रहेंगे। रथयात्रा प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए निकलेगी इस रथयात्रा मे बीकानेर के गणमान्य लोग शामिल होंगे।
महानगर कोलकाता में उत्साह…
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर महानगर कोलकाता में भी आस्थवान लोगों में उत्साह है। मालापाड़ा क्षेत्र में स्थित रामदेव द्वार गेट पर भगवान जगन्नाथ की आरती की जाएगी। रामदेव बाल मंडल के जेठमल रंगा, विमल केडिया के अनुसार भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की शाम छह बजे पूजा-अर्चना के बाद महाआरती होगी। इसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होंगे।