दिल्लीNidarindia.com सेना में सरकार की आसे लागू की जा रही अग्निपथ योजना पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। योजना के खिलाफ उग्र हुए युवाओं को गुस्सा ट्रेनों पर दिख रहा है।
देश के कई राज्यों में ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है। बीते तीन दिनों से बिहार सहित कई राज्यों में उग्रता आक्रोश की आंच पहुंच चुकी है। इसमें सबसे अधिक नुकसान रेल सम्पत्ति का हो रहा है। बिहार के लखीसराय में जनसेवा एक्सप्रेस में आगजनी की गई, वहीं पटना सहित करीब २५ जिलों में उपद्रव प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि लखीसराय क्षेत्र में कई स्टेशनों पर आगजनी की गई, वहीं करीब दस ट्रेनों को आग के हवाला कर दिया गया।। विरोध की आग की लपटों का असर भाजपा के कई नेताओं के घरों तक पहुंच गई है। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के एक नेता के घर हमला किया, तो एक नेता की गाड़ी पर पत्थराव, भाजपा दफ्तर में आगजनी सरीखी घटनाएं हो रही है। ट्रेनों में आगजनी का सिलसिला दानापुर, फतुहा, आरा, समस्तीपुर, लखीसराय, नालंदा, बक्सर सहित क्षेत्रों में लगातार चला है। बिहार के कुछ एक स्टेशन पर टिकट काउंटर में लूटपाट और कुछ स्टेशनों पर यात्रियों के साथ मारपीट के मामले भी सामने आ रहे हैं।