राजस्थान : शिक्षा जगत के नए प्रावधानों पर चर्चा, शिक्षकों को हुआ सम्मान, ज्ञानोल्लास कार्यशाला आयोजित... - Nidar India

राजस्थान : शिक्षा जगत के नए प्रावधानों पर चर्चा, शिक्षकों को हुआ सम्मान, ज्ञानोल्लास कार्यशाला आयोजित…

बीकानेरNidarindia.com शैक्षणिक जगत में आए नए बदलाव, प्रावधनों से शिक्षकों को अवगत करवाने के लिए रानी बाजार स्थित एक होटल में ज्ञानोल्लास कार्यशाला आयोजित की गई। डिजिटल एज्यूकेशन बुलेटिन ज्ञानायाम, प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) और इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन एंड वेलफेअर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में हुई कार्यशाला में नए नियमों सहित कई प्रावधानों पर चर्चा हुई।

संयोजक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि कार्यशाला में फीस एक्ट, आरटीई, डाईस एवं मान्यता संबंधित नियमों के तहत नवीन प्रावधानों के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने शिक्षार्थी और शिक्षकों के दायित्व बताते हुए शिक्षा का महत्व बताया। पी एस पी प्रभारी बृजेश वैष्णव एवं अरूण स्वामी ने फीस एक्ट से संबंधित जानकारी दी। आरटीई प्रभारी दुष्यंत ओहरी ने आरटीई के संबंध में नवीन प्रावधानों के बारे में बताया। एम. आई. एस, नोखा ब्लाक त्रिलोक शर्मा ने यू डाईस के संबंध में जानकारी दी।

सभी प्रशिक्षकों ने उपस्थित संभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यशाला की अध्यक्षता उमाचरण सुरोलिया ने की। इस मौके पर उप निदेशक (आरटीई) चंद्र किरण पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा सुरेन्द्र सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा भंवरलाल शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा सुनील बोड़ा, एडीपीसी ( समसा) गजानंद शर्मा, सहायक निदेशक ओम प्रकाश गोदारा, एपीसी कैलाश बडग़ूजर, पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. विजय शंकर आचार्य, पूर्व संयुक्त निदेशक सूरजाराम राजपुरोहित, समाजसेवी संजीव गोयल, शिक्षाविद् डॉ.गिरिश शर्मा, ज्ञान गोस्वामी सहित गणमान्य मौजूद रहे।

उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान…

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया। इसमें राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर की प्रधानाचार्या अमीना फातिमा, चौपड़ा स्कूल के व्याख्याता करनीदान कच्छवाह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैसलमेर के व्याख्याता मनीष सिरोही, वरिष्ठ शिक्षक विनोद भार्गव, राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर, शिक्षिका सावित्री रामावत, वरिष्ठ सहायक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विष्णु स्वामी का सरकारी शिक्षण सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इनका भी हुआ सम्मान…

कार्यक्रम में नरपतसिंह सिंह शेखावत, बावड़ी, जोधपुर, रायचंद लटियाल, ओसियां, जोधपुर, नरोत्तम स्वामी, इंद्रा बालेचा, संतोष रंगा, प्रभुदयाल गहलोत, मनीष यादव, रघुनाथ बेनीवाल का सम्मान गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों की ओर से उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने के लिए किया गया। घनश्याम साध ने स्वागत भाषण दिया और विनेश शर्मा ने आभार जताया।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *