बीकानेरNidarindia.com मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रित के रूप में अनुकंपात्मक नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायक, (जिन्होंने 2 नवम्बर 2021 से 20 अप्रैल 2022 तक आवेदन किया), उनकी हिंदी या अंग्रेजी की कंप्यूटर टंकण गति परीक्षा 25 एवं 26 जून को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश ने बताया कि परीक्षा सुबह : 9 बजे गंगा थिएटर के पास स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में होगी। संबंधित अभ्यर्थी 20 जून से अपने प्रवेश पत्र जिला कलक्टर कार्यालय की स्थापना शाखा (कमरा नंबर 13) से कार्यालय समय में प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 25 जून को नियमित परीक्षा तथा 26 जून को शिथिलन प्राप्त प्रथम अवसर की टंकण परीक्षा आयोजित होगी। टंकण परीक्षा कंप्यूटर पर ही आयोजित होगी। अभ्यर्थी अपने साथ स्वयं का की-बोर्ड ला सकेंगे।