बीकानेरNidarindia.com शास्त्री नगर स्थित डुप्लेक्स कॉलोनी में श्री वीर हनुमान वाटिका मंदिर प्रांगण में कोड़मदेसर भैरवनाथ की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। तीन दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार से शुरू हो जाएगा।
श्री वीर हनुमान वाटिका मंदिर समिति की सचिव छाया गुप्ता के अनुसार सभी भक्त जनों के सहयोग से भैरव प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। प्रतिमा का विधिवत पूजन शुक्रवार शाम 6 से 9 तक चलेगा।
इस दौरान वेदपाठी पंडि़त वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अन्न पूजन एवं भैरव पाठ करेंगे। वहीं 18 जून की शाम 6 से 9 बजे तक फल पूजन एवं भैरव पाठ का कार्यक्रम होगा और 19 जून को शाम 6 बजे भैरव नाथ की प्रतिमा का तेला अभिषेक किया जाएगा। महा आरती के बाद भंडारे का आयोजन होगा।
Post Views: 64