बीकानेरNidarindia.com शिक्षा निदेशालय में कार्यरत कार्मिकों में अभी भी आक्रोश थम नहीं रहा है। बीते दिनों रेस्सा संगठन की ओर से प्रदर्शन के दौरान निदेशालय में किए गए बर्ताव, मुख्य प्रवेशद्वार को बंद करना इत्यादि के बाद से ही यहां कार्मिकों में असंतोष है।
इसी कड़ी में सोमवार को उक्त मामले में कार्रवाई करने के लिए निदेशालय प्रशासन को सदबुद्धि देने के लिए यज्ञ किया गया। वहीं रविवार को इस मामले को लेकर निदेशालय के कार्मिको ने शिक्षा मंत्री बी.डी कल्ला से मुलाकात कर उक्त प्रदर्शन में शामिल अधिकारियों पदाधिकारियों के खलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई थी।
कल्ला को सौंप ज्ञापन के जरिए बताया गया था कि उक्त घटना ने निदेशालय की गरिमा को ठेस पहुंचाया है। आज हुए यज्ञ में आनंद साध,सत्य नारायण व्यास, मधुसूदन व्यास,जितेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, अखिल स्वामी, सिद्धार्थ रिणवा,राजेश गहलोत,अनिल पुरोहित आदि शामिल हुए।