बीकानेरNidarindia.com अन्तरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता दिवस पर आज उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत एक अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस होगी, इसमें ५० देश भाग लेंगे। हलांकि बीते साल ५४ देशों ने भागीदारी निभाई थी।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार बीकानेर मंडल में (टीआई, पीडब्लू आई, संरक्षा सलाहकार मिलाकर) कुल 21 टीमों का गठन किया गया हैं जो कि मंडल के लगभग सभी समपार फाटकों पर लोगों को पैम्फलेट व पोस्टारों के माध्यम से जागरूक करने का अभियान चलाएगी। रैली भी निकाली जाएगी।
साथ ही आज मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव की एक वार्ता आकाशवाणी बीकानेर से प्रसारित की जाएगी। इसमें समपार को लेकर जागरुकता की सीख दी जाएगी। गौरतलब है कि बीकानेर रेल मंडल के संरक्षा विभाग की ओर से हर माह 5-10 हजार एसएमएस लोगों को भेजे जाते हैं, रेडियो से संरक्षा स्लोगन का रोजाना प्रसारण हो रहा है। इस संबंध में बीकानेर मंडल समय समय पर लघु फिल्मेें भी बनाता रहा हैं जिसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाता है।