बाड़मेर डेस्कNidarindia.com जिले की कांधी ढाणी में सोमवार रात उस समय मातम छा गया, जब एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आने वाला परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया।
ट्रक-बोलेरों की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों की मौत होने की खबर है। यह हादसा रात को उसय हुआ जब जालोर निवासी एक परिवार बोलेरों में सवार होकर बाड़मेर जिले में कांधी की ढाणी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, इस दौरान गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के बांटा फांटे के पास कार और ट्रक में भिंड़त हो गई।
भीषण हादसे में कार पूरी से पिचक गई, इसमें सवार सभी लोग फंसे गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार भारी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, बारत में शामिल अन्य वाहनों में सवार लोगों ने फंसे हुए लोगों को बड़ी मुश्किल से निकाला, इसमें करीब छह लोगों को मौत होने की बात सामने आ रही है। कुछ सदस्य घायल है। जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद दूल्हा-दुल्हन दोनों परिवारों में खुशियों की जगह मातम छा गया।