चंडीगढ़ डेस्कNidarindia.com पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला माता-पिता से मिलने के लिए मंगलवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी उनके गांव मानसा पहुंचे। गांधी ने सिंगर के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट करेंगे।
इस दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि २९ मई को मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद राहुल गांधी सोशल मीडिया के माध्यम से संवेदना जता चुके हैं। मूसेवाला पिछले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे, इस बार वो चुनाव भी लड़े लेकिन आप पार्टी के उम्मीदवार से हार गए थे।
Post Views: 69