राजस्थान : गर्मी के तेवर तीखे, जंगलों में आगजनी की घटनाएं - Nidar India

राजस्थान : गर्मी के तेवर तीखे, जंगलों में आगजनी की घटनाएं

जयपुरNidarindia.com प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। इस बीच जंगलों में आगजनी होने की घटनाएं भी बढ़ रही है। रविवार शाम को जयपुर में झालाना क्षेत्र के जंगल में बड़े इलाका आग की लपटों से जल उठा।

भयानक आग के चलते थोड़ी देर में ही करीब चार हेक्टैयर का जंगल स्वाह हो गया। बाद में वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ऊंचाई पर पहाड़ी क्षेत्र का इलाका होने के कारण आग पर काबू करने में वन विभाग की टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी। ऐसे में आसपास गढ्डा खोदा गया, ताकि आग आगे नहीं फैले।

कई घंटे प्रयास करने के बाद आग पर काबू किया जा सका। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को वहां के स्थानीय लोगों ने दी थी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *