बीकानेरNidarindia.com शिक्षा विभाग में अधिकारियों की मांगे लंबित चल रही है। बार-बार उच्च अधिकारिकयों को अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ, ऐसे में अब सात जून को अधिकारी निदेशालय का घेराव कर अपना रोष जताएंगे। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद(रेसा) के तहत होने वाले इस विरोध प्रदर्शन को लेकर संगठन के पदाधिकारी सक्रिय है।
रेसा के जिला अध्यक्ष संदीप जैन के अनुसार रेसा की मांगे जायज है, इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
यह है मुख्य मांगे…
प्रधानाचार्य की डीपीसी के लिए प्रधानाध्यापक पद पर तीन वर्ष का अनुभव जरूरी होता है। इस प्रकार कार्मिक विभाग के नियमानुसार रिक्तियों के विरुद्ध प्रधानाध्यापक बने समस्त प्रधानाध्यापक वर्ष २०२१-२२ की डीपीसी से प्रधानाचार्य बनने चाहिए थे। लेकिन इस आधार पर प्रधानाध्यापकों की पात्रता निरस्त कर दी कि उनकी पदोन्नति आदेश में पदोन्नति तिथि का अंकन नहीं था। इस तरह की मांगों को लेकर धरना देकर विरोध जताया जाएगा।