बीकानेरNidarindia.com विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार कई कार्यक्रम होंगे। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल सुबह 8 बजे कलेक्ट्रेट में पौधारोपण करने के बाद रथखाना स्थित ईवीएम वेयर हाऊस तथा राजकीय सार्दूल स्पोटर्स (मतदान केन्द्र) पर पौधरोपण करेंगे।
अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यक्रम
विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड की ओर से मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में संचालित अभिरूचि केन्द्र पर कार्यक्रम आयोजित होगा।
स्काउट-गाइड के मान महेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा अतिथि के रूप में शामिल होंगे, अध्यक्षता शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल करेंगे। इस अवसर पर उप महापौर राजेन्द्र गहलोत व उपनिदेशक शिक्षा विभाग रमेश हर्ष मौजूद रहेंगे।