बीकानेरNidarindia.com विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को कई कार्यक्रम हुए। मुरलीधर व्यास नगर स्थित शयोना शिक्षण संस्थान में बच्चों एवं उनके अभिभावकों में पौधे वितरित किए गए।
संचालिका राजकुमारी व्यास ने बताया कि शयोना शिक्षण संस्थान पर आने वाले बच्चों को समय-समय पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले दिवसों के बारे में विशेष जानकारी देते है। इसी श्रंखला में रविवार को बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने, वह अपने जीवन में प्रत्येक नागरिकों को एक पौधा अवश्य लगाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया।
शयोना शिक्षण संस्थान में वर्तमान में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सिखाई जा रही है जिससे आने वाले समय में बच्चों को उसका लाभ मिल सके। व्यास ने बताया कि बच्चों को हेड राइटिंग क्राफ्ट कुकिंग ड्राइंग पेंटिंग सहित प्रकार की गतिविधियां सिखाई जा रही है।