

बीकानेरNidarindia.comउत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल पर ज्वालापुर-हरिद्वार रेलखण्ड के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते रेल यातायात प्रभावित होगा।
इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर संचालित 02 ट्रेनें आंशिक रद्द और 01 ट्रेन रेगुलेट रहेगी।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 14712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार ट्रेन पूर्व में अम्बाला से हरिद्वार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द की गई थी, लेकिन ुपरिवर्तन के बाद यह ट्रेन 06 जून को प्रारंभिक स्टेशन से आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर पूर्व में हरिद्वार से अम्बाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द की गई थी, लेकिन परिवर्तन के बाद यह ट्रेन 06 जून को प्रारंभिक स्टेशन से आंशिक रद्द रहेगी।
यह ट्रेन रहेगी रेगुलेट
ट्रेन संख्या 14712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार 05 जून को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
