बीकानेरNidarindia.com कांग्रेस सेवादल की ओर से चलाई जा रही गौरव यात्रा का समापन एक जून को दिल्ली स्थित राजघाअ पर होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई के नेतृत्व में चल रही गौरव यात्रा में बीकानेर सेवादल टीम के सदस्य भी शामिल होंगे।
इसको लेकर शनिवार को सेवादल शहर प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला और शहर सेवादल अध्यक्ष अनिल व्यास के नेतृत्व में एक बैठक रखी गई। इसमें यात्रा की तैयारी को लेकर विचार-विर्मश किया गया। आयोजन समिति ने बीकानेर को महत्वपूर्ण जिम्मेदार सौंपी है। इस दौरान यह निर्णय हुआ कि 200 सेवादल के सदस्य 31 मई को बस द्वारा दिल्ली रवाना होंगे।
इस आयोजन के लिए तीन समितियों का गठन किया गया इसमें भोजन, आवास व परिवाहन समिति है। यह समितियां सभी सेवादल सदस्यों के इस आयोजन को सम्पन्न करने का जिम्मा उठाएगें। इसमें रईस अली, ओमप्रकाश, प्रफूल हटिला,आनद परिहार, ब्रिजमोहन व्यास मदन पुष्करणा, मोहित बिस्सा, गौरव मुधड़ा,मोहमम्द हसन आदि को जिम्मा सौंपा गया है। बैठक में विरेन्द्र किराड़ू, देवेश दुजारी, मोती पंडित, असलम, मनोज नायक, कमल हर्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।