सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर शहनाज गिल फिर से इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक गए। शहनाज गिल को लंबे समय से बॉलीवुड में अपने डेब्यू का इंतजार था, अब वो अपने इस सपनों को जीने जा रही हैं तो सिद्धार्थ शुक्ला को काफी याद कर रही हैं।
बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि शहनाज इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर खुश हैं। उनका सपना पूरा हो रहा है। उनके साथ साथ सिद्धार्थ ने भी ये सपना देखा था। अब जब ये सपना सच हो रहा है तो सिद्धार्थ इस खुशी को बांटने के लिए उनके साथ नहीं हैं। ऐसे में शहनाज इमोशनल हो गईं और वो अपने जज्बातों को काबू में नहीं रख पा रही हैं। वो सिद्धार्थ को याद कर बहुत रो रही हैं।
सूत्र ने आगे कहा कि वो ये भी जानती हैं कि सिद्धार्थ हमेशा ही उनके साथ हैं। इसे लेकर वो काफी पॉजिटिव हैं। शहनाज लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं। वे बहादुर हैं और अभी उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
Post Views: 60