बीकानेरNidarindia.com नोखा थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी उगमपुरा निवासी मघराज पुत्र बालचंद सोनी ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि कस्बे में स्थित उसकी अम्बे ज्वैलर्स दुकान से १९ से २२ जुलाई के बीच में बायाजी चौक निवासी नंदकिशोर ने सोना चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जां शुरू की है।



Post Views: 115






