बीकानेरNidarindia.com देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जन जीवन प्रभावित हो रहा है। बारिश के चलते कई राज्यों में ट्रेनों के पहिए थम से गए है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बारिश के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई ट्रेनें रद्द की गई है। इसमें ट्रेन संख्या 14795, भिवानी-कालका, ट्रेन संख्या 14796, कालका-भिवानी 13 जुलाई को रद्द रहेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 14712, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश, ट्रेन संख्या 14711, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर 13 जुलाई को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर 12 जुलाई को रद्द रही।
Post Views: 74