

बीकानेरNidarindia.com गायों के खाने की खळ(खल) के सौ बैग चोरी करने का एक मामला बीछवाल थाने में दर्ज किया गया है।
परिवादी बज्जू निवासी श्रवण लाल पूनिया ने पुलिस को बताया कि आठ जून को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसकी ट्रेलर गाड़ी कांनासर फांटे के समीप रेलवे फाटक से एक किमी आगे पलट गई, जिसमें खल भरी हुई थी। बैग नीचे गिर गए और चालक बेहोश हो गया। इसी दौरान अज्ञात चोर खल के 100 चोरी के ले गए।
Post Views: 70
