बीकानेरNidarIndia.com शहर में वाहन चोर सक्रिय है। बेधडक होकर अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस को चकमा देकर यह वाहन चोर रोजाना मोटरसाइकिल चोरी की वारदात कर रहे है।




इसके बाद भी पुलिस की पहुंच से दूर है। खासकर सार्वजनिक स्थानों से ही यह लोग दुपहिया वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं। ताजा मामला पीबीएम अस्पताल की पार्किंग स्थल का हैं, जहां से 9 अप्रेल को एक रेजीडेंट डाक्टर की मोटरसाइकिल पर कोई अज्ञात हाथ साफ कर गया। इस संबंध में अलवर निवासी रेजीडेंट चिकित्सक हिमांशु धवन पुऋ विनोद कुमार धवन ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है।
हिमांशु वर्तमान में पीबीएम अस्पताल के ऐनेसथिसिया विभाग में कार्यरत है। उसने पुलिस को बताया कि मर्दाना अस्पताल के पार्किंग स्थल में उसकी मोटरसाइकिल खडी थी जहां से 9 अप्रेल सुबह 11 से 12 बजे के बीच में कोई चुराकर ले गया।
