बीकानेरNidarIndia.com देशनोक में एक शख्स ने अपने खेत में अवैध तरीके अफीम की खेती कर लीं इसकी भनक लगने पर मौके पर पहुंची देशनोक थाना पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के खेत में लगे 114 क्विंटल 10 किलो अवैध अफीम के हरे पौधे जब्त किए। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
देशनोक थानाप्रभारी रूपाराम ने बताया कि ये कार्रवाई मुखबीर की सूचना पर केशरदेसर जाटान क्षेत्र में की गई है। गिरफ्तार किया गया आरोपी प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश पुत्र गणेशाराम है। आरोपी शख्स ने अपने खेत में सरसों की फसल के बीच करीब दो बीघा जमीन में अफीम के अवैध पौधे लगा रखें थे।
इस दौरान पुलिस ने 114 क्विंटल 10 किग्रा अफीम के पौधे जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसका अनुसंधान ईश्वरप्रसाद थानाधिकारी नोखा को सौंपा गया है।
Post Views: 78