बीकानेरNidarIndia.com शिक्षा विभाग में अधिकारियों की पदोन्नति संगठन के प्रयास के बाद शुरू हो गई है। मंगलवार को प्रशासनिक से संस्थापन अधिकारियों की डीपीसी हुई। इस दौरान १७ प्रशासनिकों को संस्थापन अधिकारी बनाया गया।



गौरतलब है कि शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ लगातार मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी करवाने के लिए प्रशासन पर दबाव बना रहा था, हाल ही में शिक्षा मंत्री से कई बार वार्ता के संपूर्ण पदोन्नति का आश्वासन मंत्री ने दिया था। इसकी क्रियान्विति मंगलवार से शुरू हो गई। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और निदेशक गौरव अग्रवाल का आभार जताया है।
प्रदेश संस्थापक मदनमोहन व्यास ने बताया कि नियमों में शिथिलता नहीं मिलने के कारण पूरे पदों पर डीपीसी नहीं हो सकती इसलिए हेमंत गेरा कार्मिक विभाग, खेमराज कमेटी एवं मुख्य सचिव से संघ की वार्ता हो चुकी है लेकिन शासन स्तर पर मामला लंबित है।
कमल नारायण आचार्य प्रदेशाध्यक्ष ने अशोक गहलोत से पुरजोर मांग की है कि मंत्रालयिक संवर्ग के पदों को भरने के लिए नियमों में संशोधन और 100 प्रतिशत शिथिलता तत्काल जारी कर सम्पूर्ण पदों की डीपीसी का रास्ता साफ करें।



