क्राइम : नकबजनी की वारदात का 24घंटे में पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, जेएनवीसी थाने की कार्रवाई... - Nidar India

क्राइम : नकबजनी की वारदात का 24घंटे में पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, जेएनवीसी थाने की कार्रवाई…

बीकानेरNidarIndia.com व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑप्टिकल दुकान में हुई चोरी की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार 10 फरवरी को अल्ताफ अली नामक परिवादी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उसकी दुकान से 08 फरवरी की रात को कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान के ताले तोडक़र नगदी रुपए, लेपटॉप, घडिय़ां, मोबाइल, फेन्सी चश्मे और फ्रेम चोरी कर ले गया था। इसका अनुसंधान उपनिरीक्षक मुकेश शुरू किया था। नकबजनी व चोरियों की घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए योगेश यादव आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार अति. पुलिस अधीक्षक शहर ने घटनाओ को ट्रेस आउट करने व बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए थे।

इसके बाद शालीनी बजाज वृताधिकारी वृत नगर के निकट सुपरविजन में महावीर प्रसाद पुनि थानाधिकारी जेएनवीसी ने नकबजनी व चोरी के प्रकरणों को ट्रेस व मुल्जिमों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। साथ ही गोपनीय मुखबीर मामूर किए गए थे, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। साथ ही साइबर तकनीकी का उपयोग कर बीटीएच के माध्यम से संदिग्ध मोबाइल धारकों से पूछताछ की गई।

इस दौरान प्रकरण में वांछित विजय कुमार पुत्र लेबूराम वाल्मिकी व मजीद पुत्र गुड्डु मुसलमान पर लगातार सीसीटीवी फुटेज से मिलान कर इनकी हलचल पर निगरानी रखी गई। संदिग्ध पाए जाने पर थाने पर लाकर गहनता से पूछताछ की गई। इसमें दोनों कई चोरियों में संलिप्त होना स्वीकार किया है, जिस पर प्रकरण में गिरफतार किया गया। दोनों से अनुसंधान जारी है। इसमें चोरी की गई सामग्री, नगदी, मोबाइल, लेपटॉप व अन्य सामान बरामद के प्रयास जारी है। अन्य संदिग्धो की तलाश जारी है।

नशे के है आदी…

गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपी नशे के आदी, दिन में कट्टे-फटे कपड़ों में दिन में रैकी करते है और रात को बंद मकान, दुकान के आगे पैदल घूमते है और यदि कोई देखता है तो वहीं बैठ जाते है। या पहचान छुपाने के लिए अपने आप को फट्टे कपड़ो में कचरा बीनने वालों की तरह दिखाने की कोशिश करते है, जिससे किसी को जल्दी से शक न हो, जैसे ही मौका मिलता है मकान, दुकान के ताले तोडक़र अन्दर घुस जाते है और गेट बंद कर उपलब्ध सामान,नगदी चोरी कर ले जाते है व जाते समय दुकान, मकान का मुख्य गेट बंद करके चले जाते है जिससे इलाके के सुरक्षाकर्मी व आस पडौसी को जल्द पता नहीं लगे और अपने सुरक्षित स्थान पहुंच जाते है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में विजय कुमार बांद्रा बास निवासी है, वहीं दूसरा मजीद जूनागढ़ के आगे फुटपाथ निवासी बताया जा रहा है। पुलिस की पूछाता जारी है।

यह टीम रही सक्रिय…

नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वालों का पर्दाफाश करने में मुकेश उपनिरीक्षक थाना जेएनवीसी, ओमप्रकाश सउनि,सुभाषचन्द्र हैड कानि, विजयसिंह हैड कानि, रोहिताश भारी हैड कानि,दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल, सूर्यप्रकाश कानि. डीएसटी टीम, धर्मेन्द्र कानि, राकेश कानि, रविकुमार कानि शामिल थे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *