बीकानेर : डूंगर कॉलेज में शुरू हुई खेल प्रतियोगिताएं, सुमंगलम सांस्कृतिक सप्ताह... - Nidar India

बीकानेर : डूंगर कॉलेज में शुरू हुई खेल प्रतियोगिताएं, सुमंगलम सांस्कृतिक सप्ताह…

बीकानेरNidarIndia.com राजकीय डूंगर महाविद्यालय के खेल परिसर में सुमंगलम सांस्कृतिक सप्ताह के तहत मंगलवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
उदघाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी. पी. सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अपरिहार्य हिस्सा है। विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ खेलते हुए आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने युवाओं से उनकी ऊर्जा के सकारात्मक उपयोग का आह्वान किया।

खेल समिति के अध्यक्ष डॉ. नवदीप सिंह बैंस ने कहा कि ऐसे आयोजन जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने टीम स्पिरिट के बारे में बताया और कहा कि सामूहिकता के साथ जीवन में बड़ी से बड़ी बाधा को दूर किया जा सकता है।

छात्रसंघ अध्यक्ष हरिकुमार गोदारा ने कहा कि सभी विद्यार्थी अनुशासित और संयमित रूप से अपने दायित्वों का पालन करते हुए आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें और खेलों के माध्यम से जीवन पथ पर आगे बढ़ें।

इस अवसर पर खेलकूद प्रशिक्षक मुख़त्यार अली, डॉ.राजेंद्र पुरोहित और डॉ विक्रमजीत सहित खेल समिति के सदस्यों में आयोजन प्रभारी डॉ.आनंद खत्री, डॉ ब्रजरतन जोशी, डॉ.हेमेंद्र भंडारी, डॉ.सुशील यादव, संदीप यादव, डॉ.रोहिताश चौधरी, डॉ.मधुसूदन शर्मा, डॉ.राजाराम, डॉ.सत्यनारायण जाटोलिया, डॉ.श्रीराम नायक, डॉ.संपत भादू, डॉ.भगवाना राम गोदारा, डॉ.शशीकांत वर्मा, डॉ.घनश्याम बीठू आदि मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में यह रहे विजेता…

100 मीटर में देवीलाल प्रथम, रामलाल द्वितीय, विशाल बिश्नोई तृतीय, 200 मीटर में देवीलाल प्रथम, गोपाल सारण द्वितीय, धर्मपाल तृतीय, 400 मीटर में रवि कुमार प्रथम, गोपाल कुमार द्वितीय, जसवंत मान तृतीय, 800 मीटर में जयनारायण प्रथम, राकेश राइका द्वितीय, अहमद अली तृतीय, 1500 मीटर में शिवचंद प्रथम, जयनारायण द्वितीय, अहमद अली तृतीय, लंबीकूद में प्रथम संदीप सेन, द्वितीय ओम प्रकाश लूखा, तृतीय जसराज उपाध्याय, गोला फेंक में देवीलाल प्रथम,मेघाराम द्वितीय, विशाल भार्गव तृतीय, और तश्तरी फेंक में विशाल भार्गव प्रथम, आशीष द्वितीय और दिनेश रेवार तृतीय स्थान पर रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *